The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहकर जनकल्याण के लिए कार्य करना ही जनप्रतिनिधि के नाते हमारा दायित्व – रंजना साहू

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। आमदी नगर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण विधायक रंजना डिपेंद्र साहू की उपस्थिति में हुआ,जिसमें विभिन्न स्थानों में सी.सी रोड,बीटी रोड,नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्य स्वीकृत हैं,विधायक क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी सक्रियता से लगी हुई है यह चर्चा आज सभी जगह है और लगातार उनके द्वारा क्षेत्र के विकास में किये जा रहे कार्य भी उनकी सक्रियता को प्रदर्शित करता है,नगर पंचायत आमदी के अंतर्गत 2 करोड़ 40 लाख से अधिक के विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा आज आमदी में इन विकास कार्यों में अपनी सहभागिता निभाने का सौभाग्य प्राप्त होना हमारे लिए सुखद अनुभूति है,अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहकर जनकल्याण के लिए कार्य करना ही जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा दायित्व है,और क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए हम संकल्पित हैं। आमदी के नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने कहा आज प्रदेश में हमारी सरकार नहीं है और विपक्ष में होते हुए भी जिस सक्रियता से जनकल्याण के कार्य में विधायक लगी हुई हैं अपने कर्तव्यों के प्रति उनकी निष्ठा,नेतृत्व क्षमता और कार्यशैली दर्शाता है,एक दशक के समय के बाद जब धमतरी की जनता हमारी विधायक बनाया, तब से रंजना साहू ने क्षेत्र को विकास के पथ पर लाकर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर किया है,आमदी में आज उनके सहयोग से करोड़ों के विकास कार्य हो रहे हैं जिसके लिए आमदी की जनता उनकी आभारी है।उक्त अवसर पर उमानंद कुंभकार सभापति, प्रेम साहू पार्षद , कोमल पार्षद, लिखेश्वरी डोमार साहू पार्षद, लक्ष्मी जितेंद्र पटेल पार्षद, उषा देवगन पार्षद, चंदशेखर ठाकुर पार्षद, शिवप्रसाद साहू, असरु साहू, सुखदेव साहू, बिसु पटेल ,हेमनु पाड़े, नीलकंठ साहू, बेनी साहू, डॉ मोहन, छबलु साहू, श्रवण साहू, रजनीश भोसले, डोमार साहू, तरुण साहू, दिनेश गेडाम, उमेश साहू , मितेश साहू , खोरबहरा पटेल, जागेश्वर साहू, राधेश्याम साहू, दीनदयाल साहू, भुनु साहू, हीरा साहू, कमलनारायण साहू, प्रशांत पटेल, रेवत साहू, सुरेश साहू, सोनू साहू, बेनी साहू, कीर्तन साहू, रामचंद साहू, भारत साहू, डॉ खिलावन साहू, किसोर कुंभकार, जितेंद्र कुमार पटेल सहित नगर पंचायत आमदी के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *