भानुप्रतापपुर उपचुनाव की सरगर्मी तेज, कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचे पूर्व सीएम, कहा खुद बेल पर है भूपेश और भाजपा प्रत्याशी की छवि कर रहे धूमिल
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है जिसमें दोनों ही पार्टी इस चुनाव में अपना दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है लगातार दोनों ही पार्टी अपने अपने स्टार प्रचारको सभा व रैली के माध्यम से लोगों को अपने अपने पक्ष में वोट डालने भाषण बाजी व आरोप प्रत्यारोप भी जारी है। आज भानुप्रतापपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, सांसद मोहन मंडावी, संतोष पांडे आदि मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि चुनाव हारने के डर से बेदाग छवि के व्यक्ति को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जबकि खुद बेल में घूम रहे है। कांग्रेस विकास की बात करती है जबकि इस क्षेत्र का विकास केवल बीजेपी की 15 साल में हुआ है कालेज की स्थापना से लेकर गांव- गांव सड़को का जाल बिछाने का कार्य बीजेपी ने किया है। अंत में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के पक्ष में लोगों को मतदान कर विजयी बनाने अपील की।