The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

myClassroom ने लॉन्चकिया “mySEAT 202” – आईआईटी, एम्स, और भारत के शीर्ष 100इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में आपको सीट की गारंटी देनेवाला मौका

Spread the love

बिलासपुर। myClassroom ने आज लॉन्च किया है “mySEAT 2021” – जो है वर्तमान में 8वीं, 9वीं और दसवीं में पढ़नेवाले स्टूडेंट्स के लिए एक स्कॉलरशिप एलिजीबिलिटी-कम-एडमिशन टेस्ट। यह टेस्ट इनयुवाओं को आईआईटी, एम्स और भारत के शीर्ष 100 इंजीनियरिंग वमेडिकल कॉलेजों में गारंटी के साथ सीट पाने की तैयारी कराने का एक मौका देता है। सीधे आपके शहरमें आधुनिकतम तकनीक व डिजिटल क्लासरूम्स के ज़रिए myClassroom प्रत्येक स्टूडेंट को भारत कीशीर्ष फ़ैकल्टी, गुणवत्तापूर्णशिक्षा और अकादमिक उत्साह वाले वातावरण की सुविधा उपलब्ध कराता है।

इस पहल के बारे में बोलते हुए myClassroom के सह-संस्थापक व निदेशक, प्रशांत शर्मा ने कहा कि, “mySEAT 2021 उन स्टूडेंट्स के लिए एक मौका है जो खुद को भविष्य के अगलेमहान आविष्कारक, इंजीनियर, वैज्ञानिक, डॉक्टरया सर्जन के रूप में देखते हैं। इस टेस्ट में भाग लेकर स्टूडेंट्स को मौका मिलेगाओलंपियाड, KVPY, JEE और NEET जैसी आनेवाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनीतैयारी को परखने का, हमारे एक्सपर्ट टीचर्स से पर्सनलाइज़्डकरियर काउंसलिंग पाने का और ढेरों स्कॉलरशिप्स व रोचक पुरस्कार जीतने का भी।“  

ये स्कॉलरशिप परीक्षाएँ हर क्लास के लिए दो चरणों मेंहोंगी। पहले चरण में अभ्यर्थियों को 15 से 25 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन या फिर 16शहरों में स्थित हमारे स्मार्ट क्लासरूम्स में जाकर 19 से 25 दिसंबर 2021 तकऑफलाइन परीक्षा देनी होगी। दूसरे चरण में हर क्लास के शीर्ष 100 रैंक पानेवालों केलिए एक पर्सनल इंटर्व्यू कराया जाएगा। अंतिम परिणामों की घोषणा 5जनवरी 2022 को की जाएगी। स्टूडेंट्स इसके लिए https://myseat.myclassroom.digital/ पर जाकेअपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।   

आईआईटी-जेईई के टॉर्स को 25 वर्षतक मार्गदर्शन व कोचिंग देने का अनुभव रखनेवाले और myClassroom में जेईई केअकादमिक निदेशक, प्रमोद कुमारराणा कहते हैं कि, “myClassroomके सभी प्रोग्राम एक निश्चित परिणाम को लक्षित करते हुए गुणवत्तापूर्णशिक्षा प्रदान करने की ओर केंद्रित हैं। हमारे ये अनुशासनबद्ध, केन्द्रित वमार्गदर्शित प्रोग्राम,प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को सफलता दिलाने के उद्देश्य से तैयार किए गएहैं।“    

22 वर्षों का अनुभव रखनेवाले व myClassroom में NEETके अकादमिक निदेशक, डॉ. गगन वोहरा का कहना है कि, “myClassroom द्वाराशिक्षकों, सहपाठियों व अभिभावकों का एक ऐसा माहौल तैयारकिया जाता है जिसमें आकांक्षी स्टूडेंट्स के लिए एक स्वस्थ व प्रतिस्पर्धी परिवेशमें श्रेष्ठ शैक्षिक व मनोवैज्ञानिक सहयोग देने पर बल दिया जाता है।“ डॉ. वोहरा ने अपने करियर में पाँच बार AIIMS और NEETमें पहली रैंक लानेवाले अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *