The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

शराबबंदी पर मंत्री कवासी लखमा ने नया तर्क दिया,जाने पूरी खबर

Spread the love

रायपुर। प्रदेश सरकार शराब पर प्रतिबंध नहीं लगा पा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र में पार्टी ने पूर्ण शराबबंदी का वादा भी किया था। अब वाणिज्य, उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने नया तर्क दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा, नोटबंदी की तरह अचानक शराबबंदी नहीं होगी, इसलिए प्रतिबंध में देर हो रही है। मंत्री कवासी लखमा कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे वहा उनसे शराबबंदी के वादे पर कई सवाल जबाव हुए। कवासी लखमा ने कहा, बस्तर-सरगुजा में आदिवासी हैं। वे पूजा-पाठ में शराब का उपयोग करते हैं। शराबबंदी आदिवासी क्षेत्र में कैसे करना है यह भी देखना होगा, इसलिए सरकार ने वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है। इसमें विधायक दल के लोग भी हैं। सामाजिक संगठनों की भी बारी-बारी से मीटिंग हो रही है। उनसे जो सुझाव आएगा उसके आधार पर शराबबंदी होगी।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कई राज्यों से घिरा हुआ है। यहां किसान, मजदूर कई तरह के लोग रहते हैं। सरकार कोशिश कर रही है कि शराब बंद होने से किस को किस प्रकार का नुकसान होगा, उसका अनुमान लगा लिया जाए। इसको बस्तर में कैसे करना है, सरगुजा में कैसे करना है। उन्होंने कहा, पांचवीं अनुसूची वाले क्षेत्रों में पंचायत अनुमति देती है या नहीं इसको भी देखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *