अरौदडु में विधायक निधि से स्वीकृत निषाद समाज भवन निर्माण का क्षेत्र के वरिष्ठ से कराये भूमिपूजन

Spread the love
“वैभव चौधरी जर्नलिस्ट”

धमतरी। डुबान क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरौद डु में विधायक निधि से स्वीकृत निषाद भवन की भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत पूजा अर्चना के साथ  सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ देवनाथ नेताम के करकमलों से कराया गया। भूमि पूजन संपन्न होने के उपरांत पूर्व जनपद सदस्य देवनाथ नेताम ने कहा कि क्षेत्र के विकास को देखकर अब ऐसा लगने लगा है जैसे विधायक के आने से निरंतर विकाश कार्य के लिए जो सपना हमने देखा है वह सपना पूरा हो रहा है। डुबान क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखने का श्रेय सिर्फ हमारी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को जाता है, जो निरंतर क्षेत्र का दौरा करते हुए हमारी जन समस्याओं मूल सुविधाओं को ध्यान में रखकर पूरा कर रही है, उनका में हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं। डिपेंन्द्र साहू ने भूमि पूजन की बधाई देते हुए समस्त सामाजिक जनों को कहा कि भवन का सदुपयोग करें एवं साफ-सफाई देखरेख करते रहे जिससे यह स्वच्छ एवं सुंदर रहें। यह बनने वाला भवन सामाजिक कार्यक्रमों का संचालन एक छत के नीचे बैठकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के लिए अच्छा माध्यम बनेगा। जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू निर्माण कार्य के लिए ग्रामवासी एवं सामाजिक बंधुओं को बधाई दी। इस अवसर पर जनपद सदस्य गोपाल साहू, जनपद सदस्य शैलेष नाग, सरपंच दिलीप नाग, उप सरपंच विनोद सेवता, पंच दिलीप नेताम, पंच सुदर्शन नेताम, वीरेंद्र साहू युवा प्रकोष्ट, पवन निषाद, बसंत निषाद, तिलक निषाद, विष्णु निषाद, ग्राम पटेल गजानंद साहू, कासम रिजवी, लाकेश नेताम, भुनेश्वर ध्रुव, खेदन यादव, रामेश्वर सिंह, ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.