अवकाश के दिनों में भी रजिस्ट्री दफ्तर रहेंगे चालू
रायपुर। छत्तीसगढ़ में छुट्टी के दिनों में भी रजिस्ट्री दफ्तर खुलेंगे। आईजी पंजीयन ने कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र भेजा है। दरअसल, रजिस्ट्री कराने के लिए रोजाना दफ्तरों में भीड़ लगी रहती है। जिसके चलते रजिस्ट्री का काम पेंडिग रह जाते है। मार्च में अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय चालू रहेंगे। वाणिज्य विभाग द्वारा 1700 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति का रखा गया है लक्ष्य। अब तक 1650 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। कुछ दिनों में राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है।