Big Breaking: ज्वेलर्स संचालक से दिनदहाड़े लूट की कोशिश, दो गिरफ्तार
रायपुर/बिलासपुर। लूटपाट के इरादे से ग्राहक बनकर ज्वैलरी शॉप में घुसे लूटेरों ने संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया है। लेकिन ज्वैलरी संचालक के हौसले से अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने में असफल रहे। बता दें कि दुकान संचालक व मोहल्लेवासियों ने मिलकर एक लूटेरे को पकड़ लिया। वहीं दूसरा लूटेरा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, गोड़पारा स्थित लकड़ी टाल के सामने शनिचरी के पुराना मुन्नू स्कूल के पास दीपक सोनी की दीपक ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वह रोज की तरह आज भी अपनी दुकान में था। इसी दौरान दोपहर करीब 2.30 बजे एक बाइक पर तीन बदमाश आए और दुकान में घुसकर ज्वैलरी दिखाने के लिए कहा। दीपक उन्हें गहने निकाल कर दिखाना शुरू ही किया था कि एक बदमाश ने कट्टा निकाल कर तान दिया और सारा गहना एक थैला में भरकर ले जाने लगे। लाखों का गहना लूटकर ले जाते देख दीपक उनसे भिड़ गया। जिसके बाद शोर सुनकर दीपक सोनी के परिवार वाले और मोहल्लेवासी वहां इकट्ठा हो गए। इससे नाराज लुटेरों ने दीपक सोनी के जांघ पर गोली मार दी। लेकिन इसके बावजूद भी वह उनसे जुझता रहा है जिसे देख आस—पास के लोगों ने एक लूटेरे को पकड़ लिया और इसकी सुचना पुलिस को दी। लूटेरे को पकड़कर पुलिस पूछताछ के आधार पर पुलिस उसके दो अन्य साथियों की तलाशी शुरू कर दी। पुलिस गिरफ्त में आया मो रमजान पहले भी डकैती दर्रीघाट में एक नेता के यहां डाका डालने वाले गिरोह में शामिल होना बताया जा रहा है। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दूसरे लुटेरे मुक्ति साय ओड़िशा के सुंदरगढ़ का रहने वाला है। वह शालीमार एक्सप्रेस से भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
संजय चौबे