बड़ी खबर : ट्रेन की चपेट में आने से 3 की मौत,एक की तलास जारी
भाटापारा। जिले से एक खबर सामने आई है। पार्सल कोविड स्पेसल ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इनमे से एक की तलास जारी है। युवक निपानिया गुडाघाट ओवरब्रिज के पास ट्रेक में घूमते हुए आये थे इसी दौरान ट्रेन आई और तीनों इसकी चपेट में आ गये। वही बताया जा रहा है कि युवक छट्टी कार्यक्रम में दगोरी आये हुए थे उसी दौरान घूमने के लिए निपानिया गुडाघाट ओवरब्रिज के पास गये हुए जहा ये हादसा हुआ। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण वहा मौके पर पहुंचे और इस बात की सूचना तुंरत पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। और उनमे से एक की तालश में जुट गई है।