The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

बड़ी खबर: रायपुर पुलिस पूरे एक्शन में,168 बदमाशों को भेजा जेल

Spread the love

रायपुर। रायपुर पुलिस ने 15 फरवरी कर रात को पूरे एक्शन में नजर आई। दरअसल बीते तीन दिनों में चाकूबाजी की घटनाएं और बैजनाथपारा में हुए मर्डर की वजह से पूरा पुलिस अमला बेहद सख्त अंदाज में अपराधियों के खिलाफ सड़क पर उतरा। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कॉम्बिंग गश्त (बदमाशों के अड्‌डों पर अचानक रेड, जांच) का प्लान बनाया। शहर के थानों से बेस्ट कॉप्स को साथ लिया। टीम में एएसपी और डीएसपी स्तर के 500 अफसर और कर्मचारी थे। मंगलवार रात में खुद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल पूरी फोर्स लेकर शहर के उन इलाकों में पैदल निकल पड़े जहां बदमाशों, गांजे का नशा करने वाले, जुआं खेलने वालों का जमावड़ा होता है। पुलिस के इस रौद्र अंदाज को देखकर पुराने बदमाशों में अफरा-तफरी थी। अफसरों ने तंग गलियों में भागकर, घरों के भीतर घुसकर इन अपराधियों को पकड़ा। इनसे पूछताछ करके तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को 16 बदमाशों के पास से चाकू मिले, 148 संदिग्धों पर प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई की गई, कुछ अवैध शराब और जुआ के मामले में पकड़ा गया। कुल 168 अपराधियों को पकड़कर पुलिस रात तक बसों के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *