बड़ी खबर:तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,एक की मौत,एक घायल
रायपुर । रायपुर के पुरानीबस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशालपुर में सोमवार को देर शाम तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई।वहीं एक अज्ञात वृद्ध महिला की सड़क हादसे में मौत हो जाने की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रिसाली नेवई भिलाई निवासी प्रमोद पाण्डे 40 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 18 अक्टूबर को देर शाम वर्धमान कार के पहले रिंग रोड 1 कुशालपुर प्रार्थी की बाइक को तेज रफ्तार टैंकर क्रमांक पीबी 03 बीटी 6066 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे बाइक के पीछे बैठे श्याम वर्मा पिता टी.आर.वर्मा उम्र 45 साल निवासी चंगोराभाठा डीडी नगर रायपुर का मौके पर फौत हो गया एवं प्रार्थी को चोट लगी है। घटना की शिकायत पुरानीबस्ती थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 279, 337, 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
इसी तरह 18 अक्टूबर को शाम 4 बजे के करीब अंबेडकर चौक सिलतरा धरसींवा में एक अज्ञात वृद्ध महिला की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। जिसकी उम्र लगभग 60—70 वर्ष के आस—पास बतायी जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर महिला की पहचान करने में आस—पास के लोगों से पुछताछ कर रही है।