बड़ी खबर : अज्ञात चोरों ने गेट के बाहर खड़ी ट्रक की पार, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर । धान फड़ लोड करने के लिए गेट के बाहर खड़ी ट्रक की चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल मामले की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा थाने में दर्ज करायी गई है।मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रं.12 सारागांव खरोरा निवासी रामजी तिवारी 51 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी की तिवारी ब्रदर्स के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी है। 25 सितंबर को धान का फड़ लोड करने के लिए ट्रक क्रं.सीजी 04 एमजे 6484 कीमत 15,00,000 रुपये ग्राम मुरा का है। मोहित गायकवाड के द्वारा ग्राम कोहका के धान फड गेट नंबर 1 से धान लोडकर ग्राम दोंदे काला विश्वभारती राईस मील लेकर जाना था। ट्रक ग्राम कोहका धान फड में लोडिंग बंद था इस वजह से सुबह 10.00 बजे गेट के पास ट्रक को लॉक कर खड़ा कर चाबी लेकर अपने घर ग्राम मुरा चला गया था। 27 सितंबर को वापस आया तब ट्रक गंतब्य स्थान पर नही मिला। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।
” संजय चौबे की रिपोर्ट “