सटोरियों और जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सटोरियों और जुआरियों को किया गिरफ्तार,सट्टा पट्टी सहित नकदी जब्त

जगदलपुर । दीपावली त्यौहार के पहले बस्तर पुलिस ने सटोरियों और जुआरियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को पुलिस ने तीन सट्टा खाईवालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बोधघाट थाना क्षेत्र के अलग – अलग जगहों में कुछ लोग अन्य लोगों से रुपये लेकर सट्टा खिला रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकाररियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए जगहों के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 4 सट्टा खाईवालों को धर दबोचा। कड़ी पूछताछ में चारों आरोपियों सेबिया राज 26वर्ष निवासी तिरंगा चौक, प्रकाश पानी 32वर्ष निवासी नयामुण्डा, प्रेमसिंह 55वर्ष और युवराज दास 43वर्ष निवासी संजय गांधी वार्ड ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से 17 हजार रुपये नगद समेत सट्टा पट्टी की पर्चियां भी बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा के साथ उपनिरीक्षक टुमन डंडसेना, प्रमोद ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक इंदु शर्मा, प्रधान आरक्षक उमेश चंदेल, आरक्षक भीम मंडावी, अशोक खाखा, रूपेश यादव, प्रदीप पीटर और राजेश द्विवेदी ने अहम भूमिका निभाई है।