धान खरीदी में देरी को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने साधा निशाना,सरकार नाचने में है व्यस्त
कुरूद। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने धान खरीदी के मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सभी दिक्कत में है अभी वो नृत्य महोत्सव में नाचे,उनका काम नाचना है सरकार नृत्य महोत्सव में नाच रही है,उसके बाद पता चलेगा किसानों का दुख दर्द क्या होता है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की यह बात असत्य साबित हो गई वो किसान है,क्योंकि उन्हें किसानों के दुख दर्द परिस्थितियों से कोई मतलब नहीं है। एक दिसंबर के आते तक शत-प्रतिशत धान कटाई हो जाएगा। आज कारोबारियों के हाथ औने पौने दामों में बेचने को मजबूर हो रहे है जिसको देखने वाला नहीं है न ही समझने वाला। सरकार सिर्फ हवा में उड़ रहे है। चंद्राकर ने कहा कि किसानों को पंजीयन में दिक्कतें आ रही है। फसल पैदावारी के समय खाद में दिक्कतें आई थी और किसानों को धान बेचने में परेशानियां उठानी पड़ रही है।