बगदेही में 20 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने किया भूमिपूजन
कुरूद। जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने आज कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बगदेही में लगभग 20 लाख रुपए के 8 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें नाली निर्माण कार्य बैरागी तालाब के पास 4 लाख , सीसी रोड निर्माण कार्य बाजार चौक में 3 लाख 97 हजार, साहू भवन समीप सिंटेम्स टंकी पेयजल 2 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य पंचायत भवन के सामने 3.97 लाख, गौठान के बाजू में बोर खनन पाइप लाइन विस्तार 2.50 लाख, चारागाह पाइप लाइन विस्तार 1.50 लाख, शमशान घाट समतलीकरण 1.50 लाख, पंचायत भवन के सामने नाली निर्माण 1.25 लाख रूपये शामिल हैं।
इस अवसर पर अध्यक्षता डॉ मुकेश कोसरे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भखारा ने की। विशिष्ट अतिथि जानसिंग यादव जनपद उपाध्यक्ष कुरूद, गजेंद्र साहू जनपद सदस्य , संतोष साहू जनपद सदस्य , परमेश्वरी महेंद्र साहू जनपद सदस्य, रामचंद्र साहू ग्राम पंचायत सरपंच बगदेही व उपसरपंच नरसिंह साहू की उपस्थिति में भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार आते ही किसानों का कर्जमाफ हुआ। साथ ही 2500 रुपए में मेहनतकश किसानों का धान खरीदा जा रहा है। बिजली बिल हाफ किया। ऐसे ही अनेक योजनाएं चलाकर विकास की नई इबारत प्रदेश सरकार ने लिखी है। उन्होंने ग्राम स्तर पर इतनी अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए इसे पंचायती राज के सुदृढ़ीकरण और सशक्तिकरण बताया। इस दौरान अतिथियों ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर पंचगण पारसमणि साहू, रमेश साहू, सरस्वती नागे, दामिनी साहू सत्यवती साहू, रामसाय साहू, ग्रामीण जीवनलाल साहू, घनश्याम साहू, दीपक साहू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
”दीपक साहू की रिपोर्ट”