घोषणा पत्र के वादे भत्ता देने से मुकर कर युवाओं को छल रही है सरकार : विजय मोटवानी
धमतरी।भाजयुमो ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने सहित बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी उस पर अमल नहीं किया गया प्रदेश का युवा वर्ग आज भी 2500 रूपये की बेरोजगारी भत्ते के लिए आस लगा हुआ बैठा है लेकिन सरकार की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। युवा वर्ग के उपरोक्त महत्वपूर्ण समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गण अब सड़क के लड़ाई लड़ते हुए सरकार को आगाह करेंगे कि वह उनके साथ न्याय करें। मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व अमित साहू के निर्देश पर धन-धान्य व समृद्धि का प्रतीक छेरछेरा पुन्नी के दिन कांग्रेस के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि तथा प्रमुख लोगों के पास जाकर घोषणा पत्र में किए गए वादे की याद दिलाएंगे।विजय मोटवानी ने आगे कहा कि युवा ऊर्जा के नाम से छत्तीसगढ़ समृद्ध साली प्रदेश रहा है लेकिन कांग्रेस की सरकार ने झूठे सब्जबाग दिखाकर जिस तरीके से सत्ता की कुर्सी पर आसीन हुए हैं उसके प्राप्त होते ही अपने सारे वादे भूल गए और युवाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया आज युवा वर्ग बेरोजगारी से त्रस्त होकर कराह रहा है ऐसे में हम सभी मोर्चा के कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य बातों को अवगत कराते हुए लोकतंत्र के न्याय का तराजू चुनाव में ऐसी सरकार को सबक सिखाने का आग्रह करेंगे वही मोर्चा के वरिष्ठ नेता गोपाल साहू ने कहा है कि युवाओं के सपनों को साकार करने तथा उनके हित के लिए हम मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क की लड़ाई सहित हर स्तर पर लोकतांत्रिक पद्धति से उनके साथ खड़े होकर न्याय मिलने तक संघर्ष रत रहेंगे उक्त सत्याग्रह में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील मोर्चा के जिला महामंत्रीद्व्य अविनाश दुबे, चेतन साहू, नगर मंडल अध्यक्ष गोविंदा ढिल्लों, सूरज शर्मा भागवत साहू, कोषाध्यक्ष गोपाल साहू ने की है।