पैदल टहल रहे पत्रकार का मोबाइल छीनकर बाइक सवार भागे,थाने में मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसला दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। पैदल टहल रहे एक पत्रकार का बाइक सवार मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना की रिपोर्ट देवेंद्रनगर थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक लोधीपारा चौक पंडरी रायपुर निवासी श्रवण तंबोली 34 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक न्यूज चैनल में ऐंकर के पद पर कार्यरत है। 23 नवंबर को वह प्रतिदिन की तरह शाम 7 बजे राम मंदिर चौक से श्री नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर तक पैदल टहल रहा था एवं अपने मोबाईल VIVO Z-1X जिसमें 01. JIO कंपनी का सिम नंबर 9329513525 एवं 2. BSNL कंपनी का सिम नंबर 9098159444 लगा हुआ है । जिसका IMEI NO 868860048016933, 868860048016925 के मोबाईल पुरानी इस्तेमाली कीमती 15000 रुपये से बात कर रहा था की तभी करीबन 07/15 बजे शाम कृषि उपज मंडी पंडरी के सामने राम मंदिर की ओर से बाईक में सवार होकर तीन लडके उसके पास आकर हमला कर हाथ में रखा मोबाइल छीनकर नारायणा अस्पताल की ओर भाग गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34,356,379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।