The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

हार के डर से उलूल जुलल हरकत कर रहा है बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी को बदनाम करने का कर रहे प्रयास- कन्हैया अग्रवाल

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा व बीजेपी के कुछ नेताओं ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए चुनाव में प्रशासन की मद्दत लेने की बात कही गई थी। जिसका खुलासा आज कांग्रेस भवन में कर दिया गया। कवर्धा के भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने ग्राम कटंगीकला के जिन लोंगो को वन अधिकार पट्टाधारी होने के नाम प्रस्तुत कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने दबाव डालने का आरोप लगाया था वे सभी भाजपा के कार्यकर्ता थे। कटंगीकाला के वन अधिकार पट्टा धारी ने मीडिया के सामने बताया कि किसी भी वन अधिकारी/कर्मचारी ने कांग्रेस को वोट देने की बात नहीं कही है। इस पूरे मामला खुलासा होने के बाद भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा कटघरे में दिखायी पड़ रहे है। कांग्रेस ने कहा है कि जन समर्थन ना मिलने से विजय शर्मा नये-नये षडयंत्र रच रहे है जिसका खुलासा हो रहा है तथा विजय शर्मा की स्थिति अधिक खराब हो रही है।कटंगीकला के पट्टाधारियों के नाम इस प्रकार हैः- ईश्वरलाल नेताम, सतरोहन धुर्वे, लालहास मानिक पुरी, ज्ञानसीह मेरावी, ललिया मरकाम, रूखमणी मेरावी, उत्तरा बाई मेरावी, सवली धुर्वे, रामजी धुर्वे, रामचन्द धुर्वे, बृजलाल धुर्वे, चैती बाई मानिकपुरी, कचरी बाई नेताम। इन 13 लोगों में एक ही परिवार के कई सदस्य शमिल है। इन पट्टाधारियों ने आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों व नेताओं कि उपस्थिति में मीडिया को बाताया कि हम लोगो के नाम पर फर्जी हस्ताक्षार कर निर्वाचन अधिकारी शिकायत कि गई है। शिकायती आवेदन में साफ देखा जा सकता है कि लाल दास, ईश्वर, रूखमणी, बृजलाल, लतीया के नाम पर हस्ताक्षार में एक ही व्यक्ति की राईटिंग है।इन पट्टीधारियों ने बताया कि कटंगीकला के वन अधिकार पट्टाधारीयों के वन विभाग कर्मचारी को खेती संबंधी जानकारी लेने के लिए बुलाया था। उनसे पुछा गया कि वन पट्टा भूमि पर चाना के फसल उगा सकते है की नहीं। इस पर वन कर्मचारी व अधिकारी द्वारा हमें बताया गया कि वन पट्टा भूमि पर चना की फसल बो सकते है। किसी भी वन अधिकारी/कर्मचारी चुनाव में वोट संबंधी बात नहीं की।इस पर प्रकार कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी द्वारा हार के डर से घबराकर उलूल-जुलूल हरकत कर कर रहे है। जबकि जिनका वीडियो सामने आया है वे भाजपा के नेता है और कटनगी टोला में उनके नाम से कोई पट्टा जारी नही हुआ हैं। जब उन्हें पट्टा मिला ही नही है तो कोई कर्मचारी उन्हें वोट करने कैसे कहेगा। इसी प्रकार शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा है जो आवेदन निर्वाचन अधिकारी को दिया गया है उसमें फर्जी हस्ताक्षर हुआ है। उस गांव के लोगो को इसकी जानकारी ही नही है। वे कांग्रेस प्रत्याशी अकबर भाई को बदनाम करने सडयंत्र कर रहे है। इस पप्रेसवार्ता में मोहित माहेश्वरी, चुवाराम साहू, रानू दुबे, कृष्ण नामदेव, मनोज दुबे, सीमा अगम अनन्त सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *