2023 विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा तैयारियों में जुटी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों आगे बढ़ाने में जुट गई है। संभवत: इसी उद्देश्य को लेकर रायपुर में बैठकों का दौर जारी है। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश व प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी भी इन बैठकों में शामिल हैं। बीजेपी की बैठक पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय प्रभारी के आने से आगामी कार्ययोजना पर चर्चा होती है। 7 तारीख से विधान सभा की बैठक हो रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे हो रहे हैं। राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बैठक ले रहे हैं और यहां उनकी उपस्थिति है तो तीन भाग में चर्चा होगी।
पहले भाग में विधायकों के साथ, दूसरे भाग में सांसदों के साथ व तीसरे भाग में कोर ग्रुप की बैठक होगी। तीनों बैठकों में हमारी जो रणनीति है वह हमारी जो कार्य पद्धति है उसपर आगे बढ़ने को लेकर चर्चा होगी।