The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ब्रेकिंग :बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री ने टिकट मांगने पर दो टीटीई की जमकर कर दी पिटाई,आरोपी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

Spread the love

”संजय चौबे”
दुर्ग।
पावर हाउस रेलवे स्टेशन में शनिवार की रात चलती ट्रेन में टिकट मांगने पर एक यात्री ने दो टीटीई की जमकर पिटाई कर दी और मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। मामले की रिपोर्ट पर जीआरपी दुर्ग ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी हिमांशु कुमार पिता धनेश पासवान उम्र 33 वर्ष पता रेल्वे कालोनी CT 7/11 इतवारी रेल्वे स्टेशन थाना शांति नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र निवासी ने जीआरपी दुर्ग में 05.11.22 को शिकायत दर्ज कराई है की उनका डियुटी ट्रेन नंबर 20845 बिलासपुर बिकानेर एक्स्प्रेस में टीटीई के रूप में कोच नंबर एस/5, 6, 7 में बिलासपुर से नागपुर तक थी। वह SECR नागपुर मंडल में टीटीई के पद पे पदस्थ है। डियुटी के दौरान रेल्वे स्टेशन भिलाई पावर हाउस से ट्रेन में करीब 21/45 बजे वह बोगी संख्या एस/6, 7 को चेक कर एस/5 को चेक करने लगा उसी दौरान अन्य यात्रियों का टिकट चेक कर रहा था उसी दौरान एक यात्री जो गेट के पास खडा था उससे उसका टिकट पूछा तो उसने जवाब में बोला कि मेरे पास टिकट नहीं है। टिकट बनाने कहने पर वह टिकट नहीं बनाउंगा कहकर गाली -गलोच करने लगा। इस पर प्रार्थी फोन निकाल कर कमर्शियल कन्ट्रोल नागपुर मो0 नंबर 8600109149 सीयूजी नंबर पर सूचना देने लगा तब उसके हाथ से मोबाइल छीनकर आरोपी बांये आंख के उपर ललाट और हाथ मुक्के से उसके कनपटी एवं सीने में मारकर चोट पहुंचाया। यह देखकर प्रार्थी का साथी टीटीई रंजीत कुमार साहनी बीच बचाव किया तब आरोपी उसे भी हाथ मुक्के से मारपीटकर चोट पहुंचाया और जान से मारने की धमकी दिया प्रार्थी अपना मोबाइल मांगने लगा तो वह मोबाइल को स्लीपर सीट के लोहे के हुक में मारकर तोड दिया जिससे उसका स्क्रीन टूटकर पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया है। तब तक ट्रेन करीब 22/00 बजे दुर्ग रेल्वे स्टेशन पहुंची तब जीआरपी/आरपीएफ स्टाफ आये उस आदमी को पकडे पूछने पर वह अपना नाम जगजीत सिंग हंस कपूरथला पंजाब का रहने वाला बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *