ब्रेकिंग :सुने मकान का ताला तोड़कर सोने के गहने एवं नगदी सहित कुल 4 लाख 45 हजार रुपये चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
”संजय चौबे”
बेमेतरा । वकील के घर का ताला तोड़कर सोने के गहने एवं नगदी सहित कुल 4 लाख 45 हजार रुपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट बेमेतरा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी कि लाल बहादुर शर्मा 50 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी अपने बेटे साथ वार्ड नं. 03 बेमेतरा में अशोक तिवारी के मकान में किराये से रहता है। वें जिला न्यायालय बेमेतरा में अधिवक्ता है ,23.09.2022 की सुबह 07.30 बजे उनका पुत्र अरणव शर्मा उम्र 18 वर्ष अपने स्कूल चला गया था तथा वें 11.00 बजे न्यायालय बेमेतरा चले गए थे। दोपहर करीब 01.00 बजे अरणव स्कूल से घर वापस आया तब उसने मोबाइल से उन्हें बताया कि घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ है एवं बेडरूम के आलमारी का लकर टुटा हुआ है एवं बिस्तर पर ज्वेलरी का डिब्बा एवं चांदी का कुछ गहना पडा हुआ है । जानकारी मिलते ही प्रार्थी घर आकर देखा तो आलमारी के लाकर मे रखे 01 नग मंगलसूत्र ,02 नग सोने का चैन, 04 नग सोने की अंगुठी, कान के झुमका और बाली, नाक की फुल्ली एवं नथनी कीमती करीबन 4,00,000 रूपये एवं आलमारी मे रखे नगदी रकम लगभग 45,000 रूपये नही था ,कुल जुमला 4,45,000 रूपये 23.09.2022 के सुबह 11.00 बजे से दोपहर करीब 01.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।