ब्रेकिंग : प्लानिंग करने के बाद साराफा व्यवसाई की हत्या ,दिल्ली और झारखंड से बुलाये गए थे शूटर

Spread the love

दुर्ग। जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में साराफा व्यवसाई को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस को संदेह है कि राजीव सिंह पिछले 5 दिनों से आरंग में रुका था। उनके दायरे में मृतक के परिवार वाले भी थे।
पुलिस लगातार मामले में जांच कर रही है। वहीं पुलिस को घटना के 6 घंटे बाद प्रयुक्त बाइक रायपुर से मिली है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का पुलिस दावा भी कर रही है।
बता दें कि 20 अक्टूबर को करीब एक बजे दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में आए। दुकान संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी (52 वर्ष) निवासी वुड आईलैंड कॉलोनी, उस समय दुकान में अकेले थे। युवकों ने उनसे कुछ गहने दिखाने को कहा। इसके बाद सुरेंद्र जेवर दिखाने के लिए जैसे ही नीचे झुके। दोनों युवकों ने उनका सिर पकड़कर जोर से काउंटर पर मारा। फिर पिस्तौल निकाल ली और सुरेंद्र सोनी के ऊपर गोलियां दाग दी। इससे वो लहूलुहान होकर कुर्सी में ढेर हो गए। इसके बाद दोनों आरोपी काउंटर और दुकान में रखे जेवरात व नगदी लेकर भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची ,और आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई, पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जिसमे 2 आरोपी हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देते साफ दिखाई दिए। पुलिस ने फुटेज आस पास के थानों में भेज दिया वही क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खँगाल रही है।
सूत्रों के अनुसार संदेही को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम गौरव कुमार है। वह झारखंड का रहने वाला है। उसके साथ दिल्ली का रहने वाला एक और सुपारी किलर शामिल है। दोनों 18 अक्टूबर को प्रयागराज में मिले। इसके बाद वहां कार से सड़क मार्ग से होते हुए रीवा और फिर रायपुर पहुंचे।
आरंग में पहले दो आरोपी पहुंचे हुए थे, जो कि सुपारी देने वाले आरोपी के साथ मिलकर पिछले चार दिन से वारदात की प्लानिंग कर रहे थे। दिल्ली और झारखंड से मुख्य शूटर आने के बाद दो दिनों तक और आरंग में ही रहकर पूरी प्लानिंग की गई। 6 दिनों की कंप्लीट प्लानिंग करने के बाद सही मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया गया। इस वारदात में और भी आरोपियों शामिल हो सकते है,इस मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.