केन्द्रीय राज्यमंत्री की सुरक्षा में चूक संबंधी भाजपा के आरोप बेबुनियाद – कांग्रेस
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। कांग्रेस ने केन्द्रीय राज्यमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही संबंधी भाजपा के आरोपों की निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा की आपसी गुटबाजी के कारण मंत्री धमतरी में नहीं रूके. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने जारी बयान में कहा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने पुलिस को सिहावा चौक में केंद्रीय राज्यमंत्री के रुकने की कोई जानकारी नहीं दी थी और ना ही जॉन बार्ला के प्रोटोकॉल में इस बात का जिक्र था. फिर भी भाजपाई नौटंकी करने सिहावा चौक में मंत्री का स्वागत करने इंतजार करते रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अपनी ग़लती को ढांकने भाजपाई सुरक्षा में चूक की दुहाई देते हुए प्रशासन और राज्य सरकार पर दोषारोपण कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच करने की मांग करना भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। दरअसल, राज्य मंत्री जॉन के नियमित विमान द्वारा रायपुर पहुंचने. इसके बाद सड़क मार्ग से धमतरी, नगरी होते हुए उमरकोट, नवरंगपुर और ओडिशा प्रस्थान करने संबंधी जानकारी दी गई थी. जिसमें धमतरी में रुकने का कहीं उल्लेख नहीं था। इसके बाद भी भाजपाई हो हल्ला मचा रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री की सुरक्षा में कोई कोताही प्रशासन ने नहीं की है।
उन्होंने ने कहा उनके फॉलो मे लगे कर्मियों ने सुरक्षा और ट्रेफिक को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री को राष्ट्रीय राजमार्ग से धमतरी होते हुए नगरी मार्ग ले जाने की बजाए सांकरा से नहर मार्ग से सीधे धमतरी नगर से बाईपास करते हुए नगरी मार्ग ले गए। इसमें मंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ जैसी कोई बात नज़र नहीं आती।