कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ने लगे,बीते 24 घंटे में राजधानी में मिले कोरोना के 615 नए मरीज 3 की मौत
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के नए 615 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण दर 3.79 फ़ीसदी तक पहुंच गई है 24 घंटे में 15829 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 615 पॉजिटिव मामले सामने आए।
राजधानी दिल्ली में कोरोना रोजाना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि पिछले महीने हालात और गंभीर होते हुए नजर आए थे जब पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी के साथ मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी।1000 के पार संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया था लेकिन महीने के अंत तक मामलों में गिरावट आई और अब जुलाई के महीने में भी 500 से 600 रोजाना संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए जो जरूरी नियम है उनका पालन करें घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें।