ब्रेकिंग :राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी , एक की मौत एक घायल
रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई है। इसमें एक घटना में युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरी वारदात में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बता दें कि, पहला मामला राजधानी के गुढ़ियारी इलाके से सामने आया है। यहां सामाजिक जुलुस में डीजे पर नाचने की बात को लेकर विवाद होने के बाद एक युवक को चाकू मार दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसके मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं दुसरा मामला राजधानी के तेलीबांधा थानाक्षेत्र का है। यहां मरीन ड्राइव में मोमोस की दुकान चलाने वाले पुरन जयसिंह पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पुरन जयसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों और मोमोज सेंटर संचालक पुरन जयसिंह के बीच पुराने लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। इस पर नाराज युवकों ने उनपर चाकू से वार कर दिया। आरोपी और प्रार्थी दोनों ही बीएसयूपी कॉलोनी के निवासी है। फ़िलहाल पुलिस ने राजा कलौरे, मनोज देवागंन और नानकी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।