ब्रेकिंग न्यूज़ :अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,10 लाख रुपये कीमत का गांजा और होंडा सिटी कार जब्त

Spread the love


”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी।अर्जुनी पुलिस एवं सायबर पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 10 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद हुआ है। वही पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल एक होंडा सिटी कार को भी जब्त किया है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण एवं रोकथाम करने एवं समय समय पर पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर थाना प्रभारी अर्जुनी एवं सायबर पुलिस टीम द्वारा 2 सितंबर को सेहराडबरी नाका में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी मुखबीर से मोबाइल के जरिए सूचना मिली थी एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार में अवैध रूप से गांजा परिवहन की जा रही है कि सूचना पर बस्तर रोड से रायपुर के तरफ से आते एक सफेद रंग की होंडा सिटी लक्झरी कार वाहन क्रमांक CG.04 DO 1900 को सेहरा डबरी नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया, जिसमें एक व्यक्ति चालक सीट में बैठा था जिससे नाम पूछने पर अपना नाम शैलेंद्र प्रतापसिंह पिता स्वर्गीय महेंद्र प्रताप सिंह,उम्र 33 वर्ष निवासी-ऑडिहार थाना सैदपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया।वही कार की तलाशी के दौरान कार के डिक्की में मादक पदार्थ 43 पैकेट में करीब 51 किलो गांजा मिला एवं कार के डैक्सबोर्ड डिक्की में नगद 239820/- रूपये मिला जिसको जप्त किया गया।वही आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लादकर उत्तर प्रदेश जा रहे था जिस पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) (ग)नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी अर्जुनी गगन बाजपेई,उप निरी. सुखेंद नायक, सउनि.राजेंद्र सोरी,आर.शशिकांत नायक,प्रभारी सायबर सेल नरेश कुमार बंजारे सउनि.अनिल यादव प्रआर.देवेंद्र राजपूत आर.आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, कृष्णा पाटिल, विकास द्विवेदी,वीरेंद्र सोनकर, झमेल राजपूत,कमल जोशी धीरज डडसेना का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.