The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

एनएसयूआई राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमैन आदित्य भगत ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए कसी कमर….

Spread the love

नई दिल्ली । कांग्रेस की 7 सितंबर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के लिए 117 नेता के नामों की सूची तैयार की गई है, इस सूची में छत्तीसगढ़ से आदित्य भगत का नाम भी शामिल किया गया है। आदित्य भगत वर्तमान में एनएसयूआई सोशल मीडिया के नेशनल चेयरमैन हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा के लिए तैयार है। एनएसयूआई राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमैन आदित्य भगत ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। सत्ता के लिए भाजपा की साम्प्रदायिक विभाजनकारी राजनीति के विरोध में यह भारत जोड़ो यात्रा आरंभ होने वाली है। इस संबंध में आदित्य भगत ने कहा, ”पिछले आठ वर्षों से भाजपा साम्प्रदायिक विभाजन की राजनीति कर रही है। सत्ता के लिए धर्म के आधार पर लोगों को लड़ाया जा रहा है। इस तरह देश अंदर से कमज़ोर होता जाता है, भाजपा की इस नीति के विरोध में माननीय श्री राहुल गांधी जी के साथ हम लोगों से मिलकर उन्हें इस आयोजन से जोड़ने के लिए तैयार हैं।”

उल्लेखनीय है कि पिछले आठ वर्षों में साम्प्रदायिक नफरत और तनाव में अचानक तेज़ी आई है। भाजपा नेता भी खुले मंच से भड़काऊ भाषण देते नज़र आए हैं। मुख्यधारा की मीडिया और सोशल मीडिया में जमकर नफरत भरी सामग्री परोसी जा रही है। देश की एकता और अखंडता को मज़बूत बनाने की दिशा में होने वाली इस भारत जोड़ो यात्रा में आदित्य भगत शुरू से लेकर आखिर तक शामिल रहेंगे। उनका कहना है कि अब वक्त आ गया है कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक देश के लोगों में सामाजिक समरसता की भावना मज़बूत की जाए। उन्हें नफरत की राजनीति से निकालकर देशहित की राजनीति की ओर ले जाया जाए। भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक जाएगी, रास्ते में लोगों को जोड़ा जाएगा और जनजागरूकता का प्रसार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *