The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ब्रेकिंग : रेस्टोरेंट में अवैध शराब ग्राहकों को परोसने की सूचना पर पुलिस ने मारी रेड,तीन गिरफ्तार

Spread the love


”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के व्हीआईपी रोड स्थित बर्न रेस्टोरेंट में अवैध शराब बिक्री एवं ग्राहकों को शराब परोसने की सूचना पर पुलिस ने रेड की कार्रवाई कर रेस्टोरेंट संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक माना कैम्प थाना पुलिस ने बीती रात अवैध शराब की सूचना पर व्हीआईपी रोड स्थित बर्न रेस्टोरेंट में छापा मारा,इस दौरान ग्राहकों को शराब परोसते दो लोगों को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम अमित हाठटी पिता परेश हाटी उम्र 32 वर्ष ग्राम मानकर थाना बुदबुल जिला वर्धमान कलकत्ता हाल खनिज नगर राम मंदिर के पास थाना तेलीबांधा एवं अनिल मंडल पिता देवचंद मंडल उम्र 28 वर्ष सा0 ग्राम पोखराम थाना बिलौर जिला दरभंगा बिहार हाल फुंडहर चौक राशन दुकान के पास थाना तेलीबांधा बताया आरोपी अमित हाटी के कब्जे से एक सफेदर बोरी में रखा अंग्रेजी शराब सुला रेड वाईन 01 बोटल खुला करीब 600एमएल भरा हुआ,ग्लेंडर स्काच व्हीस्की 01 बाटल खुला 250एमएल भरा,ब्लैक डाग 01 बाटल खुला 400एमएल भरा हुआ, वेलेंटाईन व्हीस्की खुला 100एमएल भरा हुआ,कुल मात्रा 1.350 बल्क लीटर, बडवायजर प्रिमियम बोटल 10 बोटल सीलबंद भरी हुई कुल मात्रा 6.500 बलक लीटर कीमती 2200 रुपये कार्लसबर्ग बियर 13 नग प्रत्येक 500एमएल भरी हुई कुल मात्रा 6.500 बल्क लीटर कीमती 2210 रुपये एवं बिक्री का रकम 1000 रुपये तथा आरोपी अनिल मंडल के कब्जे से अंग्रेजी शराब ग्लेनफिलड स्काच 01 बाटल 700 एमएल कीमती 4920 रू0,सुला वाईन 01 बोटल सीलबंद कीमती 1300 रू0 बटवायजर प्रिमियम वियर 10 बोटल प्रत्येक में 650एमएल भरी हुई कीमती 2200 रू0,एवं नकदी रकम 1100 रू0 मिला उक्त शराब बियर रखने के संबंध में आरोपियो को धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया आरोपियो के द्वारा नोटिस में किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना लेखकर हस्ताक्षर किया उक्त शराब को गवाहो के समक्ष जप्त कर बोरी में रखकर सीलबंद किया गया आरोपी से पूछताछ पर रेस्टोंरेंट के संचालक के संचालन में शराब बिक्री करना एवं ग्राहको को शराब पिलाना बताया। आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 109 भादवि, 34(2) आब0 एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को समय सदर में गिरफ्तार कर जप्तशुदा शराब व आरोपियो को साथ लेकर वापस थाना आया । आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *