ब्रेकिंग :तेज बारिश के दौरान घर का दीवार गिरा ,चपेट में आने से तीन भाइयों की मौत

Spread the love


कोरबा। कोरबा में तेज बारिश के दौरान एक मकान की दीवार गिरने से तीन बच्चे चपेट में आ गए। जिससे तीनो की मौत हो गई। तेज बारिश होने की वजह से कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई ,दीवार के नजदीक में चार सगे भाई खेल रहे थे ,तभी तीन भाइयों ऊपर दीवार गिर गई, हादसे में तीनों मौके पर ही मौत हो गई जबकि बड़ा भाई बाल-बाल बच गया। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। यह घटना पाली थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम राहा-सपलवा निवासी बसंत यादव के घर सोमवार को दोपहर हुई।
लगातार हो रही बारिश की वजह से दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गया। उस वक्त बसंत के चार बच्चे खेल रहे थे, उनमें तीन रूपेश यादव आठ साल, रितेश यादव छह साल व रूकेश यादव चार साल मलबे में दब गए। सबसे बड़ा बेटा मलबे की चपेट में आने से बच गया। घटना के वक्त बसंत यादव व उसकी पत्नी दोनों गांव में ही किसी अन्य स्थान पर थे। बड़ा बेटा भाग कर वहां पहुंचा और इस घटना की सूचना उन्हें दी।
परिजन तथा ग्रामीण ने मलबा हटाकर किसी तरह बच्चो को बाहर निकाले। तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। एक की सांसे चल रही थी, उसे पानी पिलाने का प्रयास किया गया, पर अंतत: उसने भी दम तोड़ दिया। एक साथ एक ही परिवार के तीन बच्चे के मौत से यादव दंपति पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। साथ ही गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलने पर चैतमा पुलिस सहायता केंद्र से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंगलवार को शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.