दो दुकानों में हुए चोरी का हुआ खुलासा, नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

Spread the love
Breaking: Theft revealed in two shops, 6 including minor arrested

धमतरी। पुराने कृषि उपज मंडी के पास दो कृषि दवाई दुकान और प्रशांत टॉकीज के सामने जूते चप्पल की दुकान में सेंधमारी कर हुए चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुराना कृषि मंडी के पास धनसुख ट्रेडर्स कृषि दवाई दुकान में दिनांक 7-8 सितंबर की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे की दीवाल को तोड़कर दुकान अंदर घुसकर दुकान में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप, पुराना मॉनिटर व सीपीयू एवं 7 नग टाइटन कंपनी की घड़ी चोरी कर ले गया। साथ ही बाजू स्थित कृषि दवाई दुकान की दीवाल को भी छेदकर लेनेवो कंपनी का लैपटॉप चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पता तलाश के दौरान मुखबिर सूचना पर स्टेशन पारा औद्योगिक वार्ड के संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई, जिससे चोरी का खुलासा हुआ। आरोपी हेमंत पांडे ने अपने साथी विकास नेताम एवं लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ गोपी व अपचारी बालक के साथ मिलकर प्लान बनाकर कृषि दवाई दुकान के पीछे की दीवाल को तोड़कर अंदर घुसकर लैपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर एवं घड़ियों को चोरी करना तथा चुराई हुई संपत्ति को आपस में बंटवारा कर अपने-अपने पास छिपाकर रखना स्वीकार किया।चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।आरोपियों के कब्जे से 1 लेनेवो और 1 एचपी कंपनी का लैपटॉप,1 सीपीयू,1 मॉनिटर लेनेवो का,2 सोनाटा कंपनी की हाथ घड़ी बरामद किया गया।

आवेश बूट हाउस से हुई चोरी का खुलासा : इसी तरह 23-24 की रात प्रशांत टॉकीज के पास आवेश बूट हाउस से कोई अज्ञात चोरअंदर घुसकर जूता, चप्पल, सैंडल एवं नकदी रकम 1500/-रुपए चोरी कर ले गया।इसमे हेमंत पांडे पिता अशोक पांडे  21 वर्ष ,दीपक साहू पिता संतु साहू 20 वर्ष और प्रकाश बघेल पिता मदन बघेल  20 वर्ष  को कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने मिलकर आवेश बूट हाउस में चोरी करना स्वीकार किए। जिनके कब्जे से जूता चप्पल एवं सैंडल बरामद किया गया।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.