The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

Breking News:- बंदूक टिकाकर महिला व उसके बहु से 5 तोला सोना व 35 हजार रुपये नगदी लूटकर बाइक सवार हुए फरार,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

सरगुजा/रायपुर।छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ​​दुकानदार महिला एवं उसके परिवार के लोगों से बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर घर में घुसकर 35 हजार रुपये नगदी एवं 5 तोला सोने के चैन बाली सहित मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक फिटींगपारा ग्राम केरजू सीतापुर सरगुजा निवासी सुनीता गर्ग 55 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 21 अप्रैल को रात 7 बजे प्रार्थिया का बेटा रायपुर गया था। रात 7 बजे वह अपने नौकर के साथ दुकान अपना दुकान बंद कर रही थी तभी पीले कलर की बाइक में तीन लड़के आये उनके पास एक बड़ी सी बंदूक थी। उन्होंने दुकान मालिक कहां है तब उसने कहा कि उसका बेटा दुकान चलाता है वह रायपुर गया हुआ है। आरोपियों ने महिला के उपर बंदूक टिका दिया व कहा कि जो कुछ भी तुम्हारे पास है हमारे हवाले कर दो यदि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। जिसके बाद महिला ने दुकान के गल्ले में रखा करीब 35000 हजार रुपये उनके हवाले कर दिया। तिजोरी कहां है कहने लगे इस पर महिला ने कहा उनके घर तिजोरी नही है। जिस पर आरोपियों ने उसे धमकाते हुए उसके गले में पहने सोने का चैन ढाई तोला का खींचकर निकाल लिए और रूपये पैसे की मांग करने लगे तब वह सोने का कान का बाली उतार कर दे दी, बाद में वे तीनों आरोपी उससे घर के अंदर जाने का रास्ता पूछते हुए बंदुक सटाकर घर अंदर ले गये, जहां एक कमरे में उसकी बड़ी बहु प्रियल बच्चो को पढ़ा रही थी,उसके पास जाकर प्रार्थिया व उसके बहु का मोबाइल और बहु से सोने का चैन को मांगे जिसपर उसने डर से सोने का चैन उतारकर दे दी। आरोपी लूटने के बाद उन लोगों को कमरा के अंदर बंद कर भाग गये,आरोपियों ने लगभग 35,000 रूपया नगद, पांच तोला का सोने का चैन कीमती 1,50,000 व 02 नग मोबाईल कीमती 15,000 कुल जुमला कीमती 2,00,000 रू बंदूक से भय दिखाकर लुट कर ले गये। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 25,27 एवं 394 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
संजय चौबे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *