तीर्थ यात्रा पर जाने के किया ऑनलाइन होटल बुक,हजारों की ठगी
रायपुर। रायपुर का एक व्यक्ति बद्रीनाथ तीर्थयात्रा पर जाने के लिए होटल बुक करने के दौरान ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। मामले की रिपोर्ट पण्डरी थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक विवेक गांगुली ईपीएफओ भविष्य निधि भवन क्षेत्रिया कार्यालय भवन पंडरी मे सोशन सिक्युरिटी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी ने 20 अप्रैल को अपने मोबाईल से बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रा के लिए एक व्यक्ति का राज राजेश्वरी होटल में एक रूम का बुकिंग के लिए गुगल से नंबर मिला। जिसके बाद वह उस मोबाईल नंबर 8011827839 के द्वारा मुझे अपने एकाउंट से फोन पे पर बैक आफ इंडिया शाखा रजबंधा मैदान पर 4000/ रूपये तथा गुगल पे पर से युको बैक अपने दोस्त के एकांउट टामसन गौर के माध्यम से 22000/ संबधित रुपये ऑनलाइन पे किया। पैसा जमा करने के बाद उसके मोबाइल पर कॉल आया कि बुकिंग को कैसंल हो गया है। जमा रुपये वापस लेने के लिए उसे एकाउंट में 13000/ रू पुन:ट्रांसफर करने होंगे तभी उसके 26000 रुपये एकांउट में वापस किया जावेगा। इसपर उसे शंक हुआ कि उसके साथ धोखा देकर फर्जीवाडा किया गया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
”संजय चौबे”