भूपेश बघेल से बस ऑनर्स फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात,सीएम ने किराया बढ़ोत्तरी की दी मंजूरी
रायपुर। बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल पुसदकर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रविवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में सौहाद्रपूर्ण चर्चा के बाद भूपेश बघेल ने 25 प्रतिशत किराया बढ़ोत्तरी की मंजूरी दी। बैठक में परिवहन मंत्री मो.अकबर, प्रमुख सचिव वर्मा,परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा उपस्थित थे। बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बसों के संचालन में हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। डीजल व अन्य खर्चों में बेतहाशा वृद्धि से संचालित यात्री बसों के यात्री किराए में वृद्धि के संबंध में आग्रह किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों पर ध्यान देते हुए यात्री किराया में बढ़ोतरी की मंजूरी दी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ में डीजल के दामों में भारी वृद्धि,यात्री बसों के चेचिस के दर में वृद्धि, जुलाई 2018 के बाद टोल टैक्स के रूप में अतिरिक्त भार और बड़ी यात्री बसों के मोटरयान कर में 1 मार्च 2013 से वृद्धि अन्य प्रांतों की तुलना में अधिक होने से यात्री बस संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में डीजल के दामों में हुई भारी वृद्धि के कारण यात्री बसों का संचालन असंभव हो गया है। फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष अपनी तमाम बातों को रखा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल पुसदकर के साथ सदस्य नवशरण सिंग गरचा,भावेश दुबे,अजय सिंग गिल, अभिनीत शुक्ला,नवप्रीत सिंग गरचा सहित अन्य मौजूद थे।
“राहुल चौबे की रिपोर्ट”

