13 दिसम्बर के आंदोलन को समर्थन देकर संयुक्त शिक्षक संघ ने बनाया सरकार पर दबाव
राजिम। सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने व प्रथम सेवा से गणना करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर प्रदेश के सबसे विश्वसनीय संगठन छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ ने 14 दिसम्बर को घोषित आंदोलन को स्थगित करते हुए 13 दिसम्बर को सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन का समर्थन देने का निर्णय किया है।संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरकार बनते ही सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने का वादा किया था परंतु 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी वेतन विसंगति दूर नही हुआ है इसलिए प्रदेश के सभी शिक्षक 14 दिसम्बर को रैली एवं विधान सभा घेराव को विवश होकर आन्दोलन की घोषणा किया था परंतु लगातार 2 दिन अलग अलग आंदोलन से सरकार पर दबाव बनाना कठिन हो जाता इसलिए प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 13 दिसम्बर को एकजुट होकर फेडरेशन के आंदोलन का समर्थन किया है। संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने सभी शिक्षक संवर्ग को इस आंदोलन में शामिल होने का अपील किया है।