The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

विकास खंड के 108 गाँव के नाव पर नवाचार

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । विकास खंड फिंगेश्वर में ब्लाक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों की कल्पनाशीलता को नया आयाम देने , बाल मष्तिक को नवाचार की ओर उन्मुख करने एवं अनुपयोगी सामग्री को उपयोगी बनाने हेतु कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान अमितेश शुक्ल जी प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक राजिम को राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने फिंगेश्वर विकास खंड के 108 गाँव के नाम पर नवाचार की प्रति भेंट की यह शैक्षिक नवाचार बच्चों, शिक्षकों और सबके लिए बहुत ही उपयोगी और प्रेरणादायक हैं इस नवाचार में 23 अक्षरों में 108 गाँव के नामों को समायोजित किया गया है। जिसका सूत्र है- “अब खुद चलो राम, सिंधु तप कुंभ, फिजा घोर गुनाह छुटे ” इस सूत्र में अ से अरण्ड, ब से बकली और अंत में छु से छुईहा और टे से टेका गाँव का समायोजन किया गया है। इसी प्रकार सभी 108 गाँवों को माला के 108 मोतियों की तरह पिरोया गया है ,सच कहें तो देवदास का यह नवाचार गागर में सागर भरने जैसा है। डाॅ देवदास के इस शैक्षिक नवाचार के सूत्र में छत्तीसगढ़ की प्रयाग नगरी राजिम एवं फिंगेश्वर विकास खंड की ऐतिहासिक ,पौराणिक,पुरातात्विक महत्ता को भी बताने का प्रयास किया गया है । जैसे श्री राम,लक्ष्मण और माता सीता जी अयोध्या से पैदल चलकर राजिम आए,त्रिवेणी संगम में अपने कुल के आराध्य देव की विग्रह बनाए जो कुलदेव कुलेश्वर महादेव कहलाए, इसीलिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राम वनगमन परिपथ के लिए राजिम और फिंगेश्वर का चयन किया गया।उसी प्रकार प्रयाग नगरी राजिम में कभी राजिम कुंभ का भी आयोजन हुआ। इसके अलावा श्रीराम जी के वनवास काल का अधिकांश काल छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में माना जाता है और देवदास के नवाचार का रोचक संकेत सूत्र भी अरण्ड से शुरू होकर दंडकारण्य की ओर जाता है। यहाँ यह भी बताना जरुरी हो जाता है कि 2006 में महाराष्ट्र में आई आई एम के तत्वावधान में नेशनल इन्नोवेशन कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व मुन्ना लाल ने किया था । इसी प्रकार शिक्षा, साहित्य ,समाज सेवा आदि क्षेत्रों में नित नूतन नवाचार करने के कारण 2007 में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ और अभी 2021 में अमेरिका की यूनिवर्सिटी से डाॅक्टरेट की मानद उपाधि मिली, उनकी इस उपलब्धि पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान अमितेश शुक्ल जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता एवं शिक्षक सम्मान समारोह में प्रतिभागी विजेता छात्र छात्राओं को शिक्षा विभाग की ओर से प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भावसिंग साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, पुष्पा जगन्नाथ साहू जनपद अध्यक्ष, योगेश साहू उपाध्यक्ष, मधुबाला रात्रे सभापति, श्याम चंद्राकर जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा गरियाबंद, चन्द्रशेखर मिश्रा विकास खंड शिक्षा अधिकारी, टिकेन्द्र यदु विकास खंड स्त्रोत समन्वयक, प्रबुद्ध जनप्रतिनिधियों , समस्त संकुल प्राचार्य एवं समन्वयक, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। आभार प्रदर्शन विकास खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा ने की। संचालन प्रथम सत्र उमेश यदु शिक्षक ने और द्वितीय सत्र डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *