कनवेयर बेल्ट में गिरने से व्यक्ति की मौत,आपरेटर तथा पेपर मील के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला इलाके में कनवेयर बेल्ट में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में जांच के बाद कनवेयर बेल्ट चलाने वाले आपरेटर तथा ईश्वर पेपर मील सरोरा के प्रबंधन के खिलाफ धारा 287,304(ए) के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक 30.11.2022 को थाना उरला में प्रार्थी हिमांशु पटेल पिता योगेश कुमार पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी भनपुरी ने गुम इंसान क्रमांक 159/22 दर्ज कराया था ,जिसकी जांच उरला थाना पुलिस के द्वारा 01.12.22 को घटना स्थल पेपर मील सरोरा में जाकर जांच किया गया। जांच के दौरान घटना स्थल ईश्वर पेपर मील सरोरा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव कनवेयर बेल्ट से लगे पल्पर मशीन में कचडा साफ करने के दौरान मिला। जिस पर मौके पर प्राथी मयूर पटेल पिता हरि लाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी टिम्बर मार्केट फाफाडीह रायपुर के रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इंटिमेशन चाक कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही की गई और मृतक के शव का पी.एम कराया गया है। मर्ग क्रमांक 103/2022 धारा 174 जाफौ दर्ज कर जांच किया गया। जांच के दौरान पेपर मील में लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया ,मृतक की पहचान राज कुमार शुक्ला के रूप में गई। इस मामले में कनवेयर बेल्ट चलाने वाले आपरेटर कमलेश विश्वकर्मा के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करने एंव कंपनी प्रबंधन के द्वारा उपेक्षा पूर्वक कार्य करने से दुर्घटना होने से मौत होना पाया गया। पुलिस ने आपरेटर एंव ईश्वर पेपर मील सरोरा के प्रबंधन के खिलाफ अपराध धारा 287,304(ए) पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.