क्रेडीट कार्ड एक्टीवेशन के नाम पर ऑनलाइन 99000 की ठगी,थाने में मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेन्द्रनगर इलाके में एक व्यक्ति को झांसा देकर क्रेडीट कार्ड एक्टीवेशन के नाम पर ऑनलाइन 99000 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हितेश्वर डडसेना 28 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह देवेन्द्र नगर सेक्टर 02 में अपने परिवार के साथ रहता है और सेक्युरिटी गार्ड का काम करता है। प्रार्थी के मोबाईल नंबर पर दिनांक 19.11.2022 को 1/40 बजे BLUE DART से मोबाईल नंबर 9330943046 से काल आया काल के माध्यम से क्रेडीट कार्ड एक्टीवेशन के लिए 5 रूपये लिंक से उसे जमा करने को कहा गया और उसके मोबाइल पर मैसेज से एक लिंक आया तब वह उस लिंक पर 5 रूपये का भुगतान UPI के माध्यम से कर दिया। उसके बाद दो मिनट के अंदर प्रार्थी के एकांउट से UPI के माध्यम से 98,999 रुपये निकल गया। जैसे ही रुपये खाते से ट्रांसफर का वह अपने मोबाइल पर मैसेज देखा तुरंत बैंक आफ बडौदा के कस्टमर केयर नंबर में काल कर अपना एकाउंट फ्रिज करा दिया। अज्ञात मोबाइल नंबर 9330943046 के धारक द्वारा फ्राड कर लिया गया।