BCCI द्वारा आयोजित रणजी ट्राफी मैच में छत्तीसगढ़ ने झारखंड को आठ विकेट से हराया
रायपुर। BCCI द्वारा आयोजित रणजी ट्राफी 2021-22 के पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने झारखंड को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। चार दिवसीय पहला मैच 17 फरवरी 2022 से नेहरू स्टेडियम, गुवाहटी में छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच खेला गया। इससे पूर्व में 2019 में छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच जमशेदपुर में खेला गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में बढ़त बनाई थी एवं छत्तीसगढ़ को तीन अंक व झारखंड को 1 अंक मिला था। यह छत्तीसगढ़ का झारखंड से दूसरी बार मुकाबला हुआ। एक दिन शेष रहते टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। मैच के तीसरे दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ की टीम ने दूसरी पारी में 62 रन 2 विकेट 15.0 ओवर से आगे खेलते हुए। जीत के लिए जरूरी 129 रन 25.5 ओवर में बना लिए। छत्तीसगढ़ की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए अखिल हेरवाड़कर (नाबाद) 62 रन, 80 गेंद, 9 चौका, एक छक्का, और अजय मंडल (नाबाद) 37 रन, 47 गेंद, छह चौका की मदद से बनाए। झारखंड टीम की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए आषीश कुमार और सुशांत मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए।