The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Uncategorized

छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ 12 सूत्री मांगों को लेकर कर र​हे हैं हड़ताल

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। प्रांतीय आह्वान पर जिला शाखा के तत्वधान में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ मैदान में चौकीदार से उप वन क्षेत्रपाल तक के सभी वनकर्मचारी अनिश्चित काल तक रहेंगे हड़ताल में,जिला बस्तर के छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ  के सभी सदस्य दिनाँक 21/03/2022 से हड़ताल में जिला प्रशासन के द्वारा चयनित स्थल मंडी प्रांगण जगदलपुर में धरना दे रहे है  तीसरे  दिन भी अपनी माँग को लेकर हड़ताल जारी रखे हुए है.
 12 सूत्री मांग इस प्रकार है-
1) वनरक्षक के वेतनमान 2750 से 3050₹ का विभागीय भर्ती नियम में 2003 से प्रावधान किया जावे
2) अति संवेदनशील क्षेत्र मौजूद है जैसे कि अवैध उत्खनन, कटाई, शिकार पर नियंत्रण रखना, सड़क, तालाब,चेक डेम निर्माण करना, नर्सरी कार्य, जन संपर्क स्थापित करना, गस्त, दौरा एवं समय-समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करें यह सारे कार्यों के लिए संतोष न वेतन की प्राप्ति ना होना
3) पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावे।
4) सेटअप पुरा निरीक्षण किया जावे।
5) पदनाम वर्दी हेतु संबोधित पदनाम एवं वर्दी
6) वनोपज संघ एवं संरक्षण के लिए अतिरिक्त वेतन दिया जावे
7) प्रोटेक्शन फोर्स का गठन किया जावे।
8) कास्ट वनोपज प्रदाय से कमी मात्रा की वसूली के संबंध में
9) विभागीय पर्यटक स्थलों  में निशुल्क प्रवेश दिया जावे
10) वनपाल प्रशिक्षण के संबंध में
11) भृत्य / चौकीदार के संबंध में
12) दैनिक वेतन भोगियों को नियमितीकरण किया जावे।
 इन सभी मांगों को लेकर 21 मार्च 2022 को  छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया. जो लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *