छत्तीसगढ़ का सियासी संकट जारी भूपेश बघेल के समर्थन में आए 36 कांग्रेस विधायक, एक साथ इस्तीफा देने का संकल्प लिया

Spread the love

रायपुर। पंजाब के अलावा अब सभी की निगाहें छत्तीसगढ़ पर टिकी हैं। यहां भी कांग्रेस में अंदरूनी कलह से सरकार पर संकट बना हुआ है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में CMकी कुर्सी के लिए लड़ाई चल रही है। मौजूदा CMभूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आमने-सामने हैं। सूत्रों ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के 36 विधायकCM भूपेश बघेल के समर्थन में उतर आए हैं और सभी ने एक साथ इस्तीफा देने का संकल्प लिया है। सूत्रों का कहना है कि सभी कांग्रेस विधायकों को रविवार को रायपुर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि भूपेश बघेल के समर्थक विधायकों ने ‘काका, आप संघर्ष करो, 36 विधायक का इस्तीफा आप के साथ है’ का नारा दिया है। इससे पहले गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित 20 विधायकों ने भूपेश बघेल के आवास पर बैठक की। यह पूरा घटनाक्रम टीएस सिंहदेव की पार्टी के ढाई साल के वादे के अनुसार CM भूपेश बघेल को हटाने की कोशिश के बीच आया है।
गौरतलब है कि 2018 में जब कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, तबCM पद के लिए चार दावेदार थे, जिनमें टीएस सिंहदेव का नाम काफी आगे था। भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत के नाम भी सीएम की रेस में थे, लेकिन आखिर में बघेल को मुख्यमंत्री की कुर्सी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.