मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बच्चों को गांधी विचारों से संस्कारित करने के लिए, उनके दो प्रिय भजनों का स्कूलों में कराया जायेगा नियमित गायन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बच्चों को गांधीजी के विचारों से संस्कारित करने के लिए उनके दो प्रिय भजनों रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन तो तेने कहिए भजन का नियमित गायन छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कराए जाने का फैसला लिया है। इस सोच के पीछे सीएम बघेल की मंशा है कि राज्य के बच्चों में सामाजिक एकता और समरसता की भावना को मजबूत किया जा सके, और बच्चे गांधी जी के आदर्शों पर चलकर अपने अंदर अहिंसा भावना को प्रबल बना सकें, अभाव ग्रस्त, पीड़ितों, दीन-दुखियों की पीड़ा को महसूस कर उनकी हर संभव सहायता करे। कांग्रेस ने सीएम के फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए इसका स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से आने वाली पीढ़ी आध्यात्मिक रूप से बापू से और उनके आदर्शों से नजदीक से जुड़ पाएग। बच्चे बापू के सत्य अहिंसा और शांति और सद्भाव के गांधी जी मार्ग पर चलने को प्रेरित होंगे।

