ड्राइंग व पेंटिंग प्रशिक्षण से बच्चे हो रहे लाभान्वित
राजिम । स्थानीय श्रीराम संगीत कला केंद्र द्वारा संचालित निशुल्क ड्राइंग पेंटिंग प्रशिक्षण से बच्चें लाभान्वित हो रहे हैं। अपने मस्तिष्क में दौड़ रहे चित्र को कागज पर उतार कर प्रशिक्षणार्थी बच्चे खुश हो जाते हैं। इससे उनकी कौशल कला निखर रही है। ड्राइंग शिक्षिका योगिता साहू ने बताया कि वर्तमान में 20 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं इस प्रशिक्षण से बच्चों में अनेक प्रकार के कौशल विकसित होते हैं व एकाग्रता बढ़ती है। इनके साथ ही मोटिवेशन के भी गुण आते हैं। उल्लेखनीय है कि शहर में ड्राइंग पेंटिंग की एक भी संस्थाएं नहीं थी बच्चों के कला को देखते हुए इस संस्था ने चिंतन किया और निशुल्क प्रशिक्षण देकर उनके कला को निखारने का काम कर रही है जिसकी सर्वत्र चर्चा है वर्तमान में यह सभी बच्चे स्वता आकर शिक्षिका योगिता साहू से मार्गदर्शन लेती है तथा देखते ही देखते कोरे कागज पर ड्राइंग को आकार देते हैं। पालक संतोष कुमार सोनकर, महेंद्र पटेल, राम कुमार देवांगन, युगल किशोर साहू ने बताया कि श्री राम संगीत कला केंद्र का यह अभिनव कार्य निश्चित ही काबिले तारीफ है। शहर में डेंटिंग पेंटिंग सिखाने की कोई व्यवस्था नहीं थी परंतु श्री राम संगीत कला केंद्र के आचार्य तुलाराम साहू ने इस पर विचार किया और निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं इससे हमारे नगर सहित आसपास के बच्चे निश्चित ही लाभान्वित हो रहे हैं। बता दे इसका क्षेत्र अत्यंत विस्तृत है बचपन से ही बच्चे ड्राइंग पेंटिंग को सीख जाएंगे तो आगे चलकर उनको सफलता प्राप्त करने में ज्यादा दिक्कत उठाने नहीं पड़ेगी। वैसे भी मेहनत लगातार हो तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है।