चिटफंड कंपनी और उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा प्राप्त करने कलेक्टर ने राजस्व अमले को किया निर्देशित
धमतरी। ज़िले के सभी चिटफंड कंपनी और उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा प्राप्त करने कलेक्टर पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आज संयुक्त बैठक लेकर राजस्व अमले को निर्देशित किया। कलेक्टर ने इसके लिए सभी तहसीलदारों को कंपनी के एजेंट्स और अन्य स्रोतों से संचालक की चल-अचल संपत्ति के संबंध में जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए हैं, जिससे आगे की कार्रवाई करने में सुविधा हो। उन्होंने साथ ही तहसीलदारों को निवेशकों की कंपनी में लगाए गए पैसों संबंधी सारे दस्तावेजों की जांच करने कहा है। उक्त जानकारी की रिपोर्ट बनाकर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने मिलियन माइंस कंपनी की कोड़ेबोड स्थित संपत्ति की शीघ्र नीलामी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद और देवयानी कंपनी की संपत्ति की समय सीमा में नीलामी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी को निर्देशित किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से आयोजित इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, एडीएम ऋषिकेश तिवारी सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मौजूद रहे।