पोषण पुनर्वास केन्द्रों से कुपोषित बच्चों को लाभान्वित करने कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने दिया जोर

Spread the love

धमतरी । जिले में भी बुधवार 1 सितंबर से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने बच्चों और महिलाओं में कुपोषण और एनीमिया के स्तर में कमी लाने के लिए संचालित पोषण अभियान के तहत एक सितंबर से शुरू किए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन सफलतापूर्वक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, जिससे कि विकासखंड और ग्राम स्तरीय अमले द्वारा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेते हुए उक्त निर्देश महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को दिए। इसमें उद्यानिकी, वन, स्वास्थ्य, पंचायत ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग इत्यादि शामिल हैं।  गौरतलब है कि सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने वर्ष 2018 से पोषण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अन्य गतिविधियों के अलावा जनसमुदाय तक स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार-प्रसार और प्रभावी व्यवहार परिवर्तन के लिए जन आंदोलन के तौर पर राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर ने इसके मद्देनजर बच्चों और महिलाओं में कुपोषण का दर कम करने का हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही जिले की 1102 आंगनबाडियों में 07 से 16 जुलाई तक आयोजित वजन त्योहार में मिले कुपोषित बच्चों का पोषण स्तर सुधार करने पर जोर दिया। ज्ञात हो कि वजन त्योहार में पांच साल तक की उम्र के 56138 बच्चों का वजन लिया गया। इस दौरान कुल 6801 बच्चे कुपोषित पाए गए। इसमें मध्यम कुपोषित 5556 और गंभीर कुपोषित 1245 बच्चे सम्मिलित हैं। बताया गया कि इन गंभीर कुपोषित बच्चों की सेक्टरवार, ग्रामवार मैपिंग कर ली गई है। कलेक्टर ने सभी गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र भेज स्वास्थ्य लाभ देने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में 16 बिस्तर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड, नगरी में 10-10 बिस्तर, सिविल अस्पताल कुरूद में 10 और दुगली के लइका जतन ठउर में पांच बिस्तर आरक्षित है। बताया गया वर्तमान में पोषण पुनर्वास केन्द्र में 32 बच्चे भर्ती होकर लाभान्वित हो रहे हैं। कलेक्टर ने दुगली स्थित लइका जतन ठउर को भी अगले सप्ताह से संचालित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे को दिए।
          समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आगामी 11 सितंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल को दिए। साथ ही राजस्व अमले को भू-अर्जन का मुआवजा, सीमांकन, बंटवारा इत्यादि के अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा 10 सितंबर तक कर दोनों पक्षों को इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत रोपे गए पौधों की जानकारी कृषि विभाग से लेते हुए एमआईएस एंट्री भी भुइंया एप में करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक में समय सीमा, उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की समीक्षा भी कलेक्टर ने की। उन्होंने अंत में अंतर्विभागीय समन्वय से संबंधित विषयों की जानकारी ली और सबको शासन की योजनाओं का मैदानी स्तर पर बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। स्वान की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.