कलेक्टर ने की राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों की समीक्षा
राजिम । कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज प्रतिवर्ष माघी पुन्नी मेला को आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष 16 फरवरी से 1 मार्च तक मेला का आयोजन त्रिवेणी संगम राजिम पुराने स्थल पर किया जाएगा। वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण दर को देखते हुए तैयारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुकानों और डोम को एक निश्चित अंतराल पर लगाया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय गतिविधियों के लिए अलग से डोम लगाए जाएंगे। जिसमें मेले के दौरान विभाग अपनी विभिन्न गतिविधियों से आम जनता को परिचित कराएंगे और कल्याणकारी योजना को जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। पीडब्ल्यूडी विभाग को अतिशीघ्र रोड निर्माण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रोड के 10 फीट के अंतराल में ही दुकान के लिए स्थान छोड़ा जाए। साथ ही जल संसाधन विभाग को रोड को दोनो ओर 10 फीट छोड़कर ही पानी बहाव के लिए स्थान खोदने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लक्ष्मण झूला को मेला के दौरान खोलने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग की गतिविधियों और योजनाओं का प्रस्तुतीकरण आकर्षक तरीके से किया जाए। उन्होंने सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग और अन्य आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर ने अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि राजिम में माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक 29 जनवरी को आहूत की गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे. आर चौरसिया सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।