सिंधौरी में कमांडो टीम को मिला टॉर्च
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। ग्राम पंचायत सिंधौरी में जय मां बमलेश्वरी महिला कमांडो टीम को आवश्यक सामग्री टॉर्च, फावड़ा, घमेला, टोपी,सिटी आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा माध्यमिक शाला में मध्याह्न भोजन के लिए महिला समूह को कुकर, गिलास दिया गया। इस मौके पर महिला कमांडो टीम के अध्यक्ष गायत्री वर्मा, उपाध्यक्ष गीता वर्मा, सचिव मीना निर्मलकर, सलाहकार पुन्नी वर्मा एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। महिला टीम के सदस्यों ने कहां की उन्हें टॉर्च व सिटी मिलने बहुत खुशी हो रही है अब गांव की सुरक्षा करने में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी अंधेरे में भी बेधड़क जाकर असामाजिक तत्व से मुकाबला करने के लिए हमने कमर कस लिया है। इनके मिलने से किसी प्रकार की अड़चन नहीं आएगी गांव की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर अध्यक्ष ने बताया कि सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए ताकि गांव में एक अच्छा माहौल बने अच्छे संस्कार यहां के बच्चे को मिले। इस मौके पर सरपंच ने बताया कि आवश्यक सामग्री मिलने से कमांडो टीम की महिलाएं प्रफुल्लित है अब वह अपने काम को पूरी सजगता के साथ करेंगे और वैसे भी यह काम नहीं बल्कि समाज सेवा है इस काम में सब को आगे आना चाहिए।