The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

आयुक्त बस्तर सिंह ने पुनर्वास केन्द्र में बीजापुर के पुनर्वासित सदस्यों से की भेंट

Spread the love

रायपुर। कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने मंगलवार को आड़ावाल स्थित पुनर्वास केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर बीजापुर जिले के 30 पुनर्वासित सदस्यों को दी जा रही आजीविका संवर्धन प्रशिक्षण का जायजा लिया और कहा कि मुख्यधारा में शामिल हुए इन पुनर्वासित सदस्यों को पारिवारिक वातावरण उपलब्ध कराते हुए उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए ठोस और सार्थक प्रयास किए जाएं। इस दौरान उन्होंने पुनर्वासित युवाओं से रूबरू होकर उनकी रूचि एवं जरुरतों के संबंध में चर्चा की।

आयुक्त बस्तर सिंह ने पुनर्वास केन्द्र में बीजापुर के पुनर्वासित सदस्यों से की भेंट
कमिश्नर ने पुनर्वास केन्द्र में अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्वासित युवाओं को कौशल विकास, आजीविका संवर्धन के साथ ही मनो-सामाजिक परामर्श से जोड़ने हेतु सकारात्मक पहल किया जाए। उन्होंने कहा कि समाज की मुख्यधारा में लौटे इन युवाओं को न केवल सुरक्षा बल्कि आत्मनिर्भरता के अवसर उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। कमिश्नर ने पुनर्वासित सदस्यों को पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किए जाने सहित उन्हें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड की उपलब्धता के साथ ही बैंक खाता खुलवाने को कहा। वहीं इन पुनर्वासित युवाओं को साक्षरता कार्यक्रम से जोड़कर शिक्षित एवं जागरूक करने पर बल दिया।

आयुक्त बस्तर सिंह ने पुनर्वास केन्द्र में बीजापुर के पुनर्वासित सदस्यों से की भेंट
कमिश्नर ने उक्त पुनर्वासित युवाओं को परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने के लिए अवसर देने कहा और इन्हें सांस्कृतिक – शैक्षणिक भ्रमण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ ही इन युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विभागीय समन्वय बढ़ाने कहा। कमिश्नर ने पुनर्वास केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पुनर्वासित सदस्यों के आवास एवं भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया और आवासीय स्थल हॉस्टल में टेलीविजन की उपलब्धता सहित हॉस्टल भवन का रंगाई-पुताई एवं अन्य जरूरतों को शीघ्र सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अवगत कराया गया कि उक्त पुनर्वासित युवाओं को सिलाई-कड़ाई सहित फूड एण्ड ब्रेवरेज ट्रेड में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही आर्ट आफ लिविंग के माध्यम से योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री नंदनी साहू एवं श्री सत्येन्द्र बंजारे और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *