केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में संविधान दिवस का आयोजन
रायपुर | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बी डी मानिकपुरी के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती एफ बरवा प्रधान पाठिका की अध्यक्षता में संविधान दिवस का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया । हेमंत बंजारे पी जी टी अंग्रेजी द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया जिसे उपस्थित सभी शिक्षक एवं छात्रों द्वारा पुनर्वाचन किया गया । तत्पश्चात अंबरी शर्मा , माही साहू , नायब अल्बी , अंजली सोनी , ख्याति मिश्रा, रिदा रजवी , तेजस्वी पटेल द्वारा कक्षा 11 वी एवं 12 वी आर्ट्स के छात्रों के सहयोग से मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के पश्चात हमारे देश के कर्णधारों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में अपने देश के लिए संविधान बनाया जिसे 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया । संविधान की उद्देशिका में लोकतांत्रिक गणराज्य की सारी विशेषताओं का उल्लेख है । संविधान हमें शिष्टाचार के साथ जीना सिखाता है । हमें अपने संविधान निर्माताओं के विचारों को अमल में लाना चाहिए । छात्रों को अनुशासन में रहकर ही विद्या अध्ययन करना चाहिए । यदि हम अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करने लगे तो अधिकार अपने आप मिलने लगेगा । 11 बजे भारत सरकार द्वारा यू ट्यूब में संचालित कार्यक्रम का प्रदर्शन सभी कक्षाओं में किया गया । संविधान दिवस के पश्चात फिट इंडिया स्कूल वीक कार्यक्रम के अंतर्गत संतुलित आहार एवं फिटनेस पर आधारित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई । इस अवसर पर एलिजाबेथ जे मैथ्यू , खेल प्रशिक्षक संजय बिसेन , सोमारानी विश्वास,सृष्टि गुप्ता , दीपक प्रधान, रवि देवांगन, एस के कश्यप , एस.डब्लू जैन , दुर्गेश पुरी गोस्वामी , दीपिका शर्मा , नबीला परबीन सहित शिक्षक, शिक्षिकाएँ तथा छात्रगण उपस्थित थे |