प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा,विधायक अजय चंद्राकर
कुरूद । कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले मृत लोगों के परिजनों से मिलकर श्रंद्धाजंलि अर्पित कर रहे है,वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याय जानने का भी प्रयास कर रहे है। इसी तारतम्य में क्षेत्रीय विधायक से चंद्राकर कन्हारपुरी डांडेसरा चोरभट्टी भालूझूलन का दौरा किया। ग्रामीणों तथा कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए विधायक चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार को जनता की समस्या और प्रदेश के विकास को लेकर कोई चिंता नहीं है उन्हें तो केवल अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से विकास कार्य पूरी तरह विरुद्ध हो गए हैं इन ढाई सालों में प्रदेश में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है और इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
इस, अवसर पर लोकेश्वर सिंन्हा, कृष्ण कांत साहू,हरिशंकर सोनवानी,आदर्श चंंद्राकर,रामकुमार साहू, दुलेश्वर,धुर्व,तोरण साहू, चोवा राम साहू ,सोमप्रकाश सिन्हा,प्रताप धुर्व,मानिक राम ,रिंकू,हर्ष चन्द्राकर, चमन निर्मलकर,ललित दीवान, कौशल चन्द्राकर, वेदप्रकास,राम अधीन कृत राम सिन्हा, निकेश सिन्हा,पुनीत यादव,रामाधार कंवर, आलोक चंद्रकार,गोपी राम, शेष नरायन,शरद पंडा सुशीला यादव,नंदनी पटेल सुभाष ध्रुव सहित बडी संख्या मे चोरभट्टी, भुसरेंगा, कन्हारपुरी भालुझुला डांडेसरा के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
“दीपक साहू की रिपोर्ट”