The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मिली 24 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, मुख्यमंत्री ने किया 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

Spread the love

”सुरेश यादव की रिपोर्ट”
जांजगीर-चाम्पा ।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिवरीनारायण पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पामगढ़ विधानसभा अंतर्गत 26 कार्य लागत राशि 16 करोड़ 1453 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन और 14 कार्यों लागत राशि 7 करोड़ 75 लाख 44 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने शिवरीनारायण में कुल 23 करोड़ 90 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंक मे 4 कार्य लागत राशि 5 करोड रुपए, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा 11 कार्य लागत राशि 2.353 करोड रुपए, जल संसाधन संभाग जांजगीर,दो कार्य लागत राशि 5.234 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एक कार्य लागत राशि 2.4372 करोड़ रुपए,लोक निर्माण विभाग,दो कार्य लागत राशि 4.5438 करोड़ रुपए,ग्राम पंचायत 7 कार्य लागत राशि 0.8101 करोड़ रुपए, कुल 26 कार्य लागत राशि 16.1453 करोड रुपए का भूमिपूजन किया। इसी तरह
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एक कार्य लागत राशि 2.17 करोड़ रुपए ,नगर पंचायत शिवरीनारायण दो कार्य लागत राशि 0.4590 करोड़ रूपये , ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दो कार्य लागत राशि 1.6933 करोड़ रुपए
ग्राम पंचायत 7 कार्य लागत राशि 0.46 96 करोड़ रुपए,लोक निर्माण विभाग एक कार्य लागत राशि 1.2116 करोड़ रुपए, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल 1 कार्य 1.75 करोड़ कुल 14 कार्य लागत राशि 7.7544 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *