The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जिला युवा कांग्रेस ने दर्री डेम के ऊपर किया चक्काजाम,कार्यवाही न होने पर कलेक्टोरेट कार्यालय घेराव की चेतावनी

Spread the love

कोरबा । युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में दर्री पुल पर 30 टन से ऊपर के भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम किया गया।
प्रशासन द्वारा गंभीरता पूर्वक विचार करने के आश्वासन पर युवा कांग्रेस द्वारा चक्काजाम को समाप्त किया गया।इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की प्रशासन द्वारा लगातार सिर्फ खानापूर्ति के नाम के लिए 30 टन के भारी वाहनों का प्रतिबंध बोर्ड लगा दिया गया था परंतु पालन बिल्कुल जीरो था इसी मामले को देखते हुए और वर्तमान में पुल की अत्यंत जर्जर स्थिती को देखते हुये प्रतिबंध करना अत्यंत आवश्यक है इसी लिए हमारे द्वारा पूर्व में पत्र दिया गया विभाग का घेराव किया गया परंतु प्रशासन गहरी निंद्रा में है इसी लिए आज चक्काजाम किया गया अगर प्रशासन फिर भी हमारी मांगो को नही मानती है तो हमारे द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर जिला महासचिव सिमरन गार्डिया, नरेन्द्र यादव,जिला सचिव दीपक दास,उमा मानिकपुरी,अपनी बातों को रखा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल कंवर, इक़बाल भाईजान, जिला महासचिव लखन पात्रे,विवेक श्रीवास, युवा कांग्रेस जिला सचिव कमलेश गर्ग,कमल किशोर चंद्रा,सुरेस देवांगन,जय किशन पटेल,शुभम महंत,राजकुमार चंद्रा,युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव दीपेश यादव, मुकेश सिंह उसरवर्षा,सुरजीत कंवर,रामकुमार पटेल,ब्लॉक उपाध्यक्ष आदिल खान,महासचिव गुलसनदिप महंत,सोनू जोशी,सूरज , कार्तिक शर्मा,एनएसयूआई जिला सचिव इमरान अली,कुसमुंडा ब्लॉक संयोजक अमित शर्मा,शुभम कुमार,आकाश कुमार,प्रहलाद साहू,राजा,विकास बर्मन, मुकेश चुटैल,अंशु,निशु,विक्रम,लोकेश दास, अमिताभ,रमेश पटेल,सन्तोष पटेल,सन्नी,अजय कुमार,अनिकेत,धर्म दास, शुकदेव प्रजापति,सुरेस महंत,अशोक यादव,गोविद देवांगन,बुल्लू,जेटली,राजेन्द्र,मनीष,रवि,सोनू,शिवनंदन, ज्ञानेंद्र, दीपक यादव,अजय आदित्य,आशीष प्रजापति,निखिल सूर्यवंशी, गणेश भगत,अमन सिंह,अंशु,विवेक,सुमित गुप्ता,आशु यादव,जतिन मोहंती,राजा खटकर,एव आमनागरिक,युवा कांग्रेसी,महिला कांग्रेसी उपस्थित थे।

“बी एन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *